कौआ के शुभ अशुभ संकेत | कौआ शुभ अशुभ | Crow Shubh Ashubh | Boldsky

2020-09-04 1

Not only in earlier times, even today people consider omen ominous. Like when someone sneezes while going for some work or if the cat bites the way, then people consider it as a bad omen. Even though there is no scientific basis for these things, there are many beliefs about omen-ominant among people. On the days of Pitru Paksha, crow is given grass. It is believed that crows are the form of manes. Today, on the basis of similar beliefs and knowledge about crow, we know when the appearance of a crow is considered inauspicious and when the appearance of a crow gives wealth.

पहले के समय में ही नहीं आज भी लोग शगुन अपशगुन मानते हैं। जैसे किसी कार्य के लिए जाते समय कोई छींक दें या बिल्ली रास्ता काट जाए तो लोग इसे अपशगुन मानते हैं। भले ही इन बातों का कोई वैज्ञानिक आधार न हो लेकिन लोगों में शगुन-अपशगुन को लेकर बहुत सारी मान्यताएं हैं। पितृ पक्ष के दिनों में कौए को ग्रास दिया जाता है। मान्यता है कि कौए पितर का रूप होते हैं। आज कौए से जुड़ी ऐसी ही मान्यताओं और शकुनशास्त्र के आधार पर जानते हैं कि कब कौए का दिखना माना जाता है अशुभ और कब कौए का दिखना देता है धन लाभ...

#CrowShubhAshubh #CrowKeShubhSanket #Crow